फर्राटेदार इंग्लिश बोलता है ये शख्स, लेकिन सड़क पर बेचता है चना, देखिए Video
Jun 23, 2022, 23:22 PM IST
राजपुर बस स्टैंड पर पिछले करीब 30 वर्षों से चना की दुकान लगाकर चना बेचने वाले देवलखन गुप्ता काफी फेमस हैं. वह अपनी आवाज और बातों से बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं. ठेले पर माइक और लाउडस्पीकर लगाकर चना बेचने वाले देवलखन गुप्ता ने थोड़ी बहुत अंग्रेजी भी सीख ली है और अंग्रेजी में बोलकर को अपने ठेले के चने की क्वालिटी बताते हैं. चलिए आपको दिखाते ये वायरल वीडियो...