Balrampur News: हाथी की रहस्यमय तरीके से गई जान, मौत का कारण अज्ञात
Balrampur News: बलरामपुर के मेंधारी जंगल के किनारे एक हाथी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है. फॉरेस्ट एसडीओ ने हाथी की मौत की पुष्टि की है. 35 हाथियों का दल पिछले 7 दिनों से इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था. हाथी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि हाथी की मौत कैसे हुई. वाड्रफनगर के कई इलाकों में हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग हाथियों पर निगरानी रख रहा है.