MP Panchayat Election सीजन में जानिए पंचायती राज के तीन स्तरों के पीछे किसका था दिमाग?
Jun 09, 2022, 18:33 PM IST
महात्मा गांधी का सपना था कि हर गांव आत्मनिर्भर बने और अपनी सरकार चलाए. नेहरू जी ने गांधी जी के इस विजन को दूसरे लोकसभा चुनाव के बाद पूरा करने की सोची और बलवंत राय मेहता ने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की. बलवंत राय मेहता की समिति ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रणाली, यानी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के निर्माण का सुझाव दिया था. बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता वाली समिति का मानना था कि पंचायती राज व्यवस्था तीन स्तरों पर स्थापित की जानी चाहिए यानी ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति और जिला स्तर पर जिला परिषद.