बना जो नशा करबे रे शादी कोउ न करहै... बुंदेली गाने की मदद से महिला बता रही नशे के दुष्परिणाम, देखिए VIDEO
Nov 24, 2022, 08:55 AM IST
निवाड़ी: बना जो नशा करबे रे शादी कोउ न करहै रे, बना जो दारू पीहे रे, बाराते कोउ न जैहै रे, बना जो गुटखा खाहे रे, साली पास न आहै रे, बना जो गांजो पीहे रे, नरधा में डले रैहै रे... यह वो बनरा गीत है, जो लक्षिया बाई नाम की महिला ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पुलिस के कहने पर गाया हैं. लक्षिया बाई ने यह गीत उन्हें समर्पित किया, जो किसी भी प्रकार का नशा करते हैं. यह पुलिस का नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रयास था. जिसकी मदद से वह आम जनमानस को नशा नहीं करने की सलाह दे रहे थे. निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर पुलिस के कहने पर 75 वर्षीय वृद्धा लक्षिया बाई ने बुंदेली में बनरा गीत गाकर पुलिस के नशामुक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार किया है. लक्षिया बाई ने बताया कि मेरे 5 लड़के हैं. उसमें से एक शराब पीता है और नशे का दुष्परिणाम यह हुआ कि उसका बेटा भी शराब पीने लगा है. लक्षिया बाई ने बनरा गीत गाकर आमजन से नशे से दूर रहने की अपील की हैं.