Bandakpur Bholenath: जागेश्वरनाथ के भक्त हुए खुश! बांदकपुर में रात 12 बजे 40 मिनिट के लिए खुले कपाट

श्यामदत्त चतुर्वेदी Mon, 27 Nov 2023-8:49 am,

Bandakpur Jageshwar Nath Dham Darshan: दमोह के जांगेश्वर नाथधाम बांदकपुर में रविवार की रात 12 बजे अदभुत नजारा देखने को मिला. महज 40 मिनिट में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. अवसर था बैकुंठ चतुर्दशी पर हरिहर मिलन का. मान्यता के मुताबिक इस रात्री भोलेनाथ के दर्शन से सारी व्याधिया दूर होती है. सिर्फ बैकुंठ चतुर्दशी की रात में 12 बजे जागेश्वर नाथ के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाते हैं और सिर्फ इसी रात भगवान भोलेनाथ को तुलसी अर्पित की जाती है. प्राचीन मान्यता के मुताबिक इस रात जागेश्वर नाथ का मिलन भगवान विष्णु से होता है. चली का रही परम्परा के मुताबिक गर्भगृह में रोशनी को दूर रखा जाता है. मतलब गर्भ गृह में किसी भी तरह की रोशनी नही रहती और अंधेरे में ही भगवान भक्तों को दर्शन देते हैं. इस बार भी महज 40 मिनिट को खुले कपाट के बीच हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ अर्जित किया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link