Bandar ka Video: शख्स के बैग में डाला ऐसा डांका, लोगों ने कहा- शरारती बंदर की क्यूट चोरी!
Sep 19, 2022, 16:34 PM IST
Bandar ka Video Naughty monkey cute thief: बंदर, लंगूर और चिंपांजी मस्ती करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. राह चलते लोगों के हाथों से भी ये सामान छीनकर भाग जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंद शख्स के बैग से चोरी करते नजर आ रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि बंदर एक चुपके से आता है एक-एक करके बैग की चैन खोलता है और उसमें रखा सेव लेकर भाग जाता है. अब वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये शरारती बंदर की क्यूट चोरी है.