Monkey Viral Video: मंदिर में बंदर ने की बदमाशी, जमकर चली श्रद्धालु से चश्मे की झपटा झपटी
Jun 02, 2023, 13:48 PM IST
Monkey Viral Video: बंदरों की कई आदतें इंसानों से मिलती जुलती होती है. वो इंसानों की तरह ही काफी शौकीन होते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक बंदर मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु का चश्मा उससे छीन लेता है और फिर शुरू होती बंदर से चश्मा वापस लेने की कवायद. देखिये मजेदार वीडियो.