एक जंगली भालू ने बाघ को कर दिया चित्त, देखिए टाइगर का दुम दबाकर भागना का वीडियो
Jun 10, 2022, 21:11 PM IST
उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक अनोखा वीडियो सामने आया है. जिसमें एक जंगली भालू ने जंगल के बेताज बादशाह कहे जाने वाले बाघ को चित्त कर दिया और भालू के हमले से बाघ भागने लगा है. घटना टाइगर रिजर्व के कोर टूरिज्म जोन की है. जहां भालू के हमले से डरकर बाघ दुम दबाकर भाग रहा है. जब भालू बाघ को खदेड़ रहा है. उसी दौरान पर्यटकों की जिप्सी वहां से गुजरी और इस घटना को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया है. बाघ का भालू से डरकर भागना अपने आप मे एक रोचक घटना है. पर्यटकों ने भालू और बाघ की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो काफी लोकप्रिय हो रहा है.