4 शावकों के साथ बाघिन ने पर्यटकों को ऐसे किया रोमांचित, देखें मजेदार वीडियो
May 30, 2022, 15:40 PM IST
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खैतौली कोर जोन में बाघ दर्शन करने गए पर्यटक उस दौरान रोमांचित हो उठे, जब उनकी जिप्सी के सामने अपने चार शावकों के साथ प्रसिद्ध रॉ बाघिन आ गई. बाघिन अपने शावकों के साथ मस्ती भरे अंदाज में सड़क मार्ग के एक छोर से चलते हुए दूसरी ओर जंगल की ओर चली गई. पांच बाघों के एक साथ दीदार से पर्यटक भारी खुश हुए. इस घटना को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में इसका वीडियो शेयर किया है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है. बता दें रॉ फीमेल बांधवगढ की मशहूर बाघिन है, जिसके 20 माह के चार शावक हैं.