17 सेकंड में ढाई लाख उड़ा ले गया मास्क मैन, CCTV में कैद वारदात, देखें Video
Feb 21, 2021, 10:43 AM IST
छत्तीसगढ़ के रायपुर से SBI बैंक के कैश काउंटर में चोरी का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आरोपी मास्क और टोपी पहन कर आता है और कर्मचारी का ध्यान हटते ही काउंटर पर रखे ढाई लाख रुपए उठा कर ले जाता है. अभी इस Video में देखें सीसीटीवी में कैद चोरी...