Bansagar Dam: बाणसागर बांध की 2 नहरें टूटने से सड़क, मकान, मवेशियों को नुकसान, दहशत में लोग
Sep 26, 2022, 22:00 PM IST
Bansagar Dam: मध्य प्रदेश में भारी बारिश परेशानी का सबब बन गया है. भारी बारिश के कारण बांणसागर बांध की दो नहरें फूट गई हैं. इससे सीधी जिले कुछ गांवों में पानी भरने की आशंका बढ़ गई है. कई मकान और सड़के डैमेज हो गई है. वहीं कुछ मवेशियों के मौत की भी खबर है.