अनोखी बारात! नहीं मिले वाहन तो निकाल दी आधा सैकड़ा ट्रैक्टरों की रैली, देखें वीडियो
May 21, 2023, 15:22 PM IST
Barat Like Tractor Rally: रीवा से शादी के लिए अनोखी बारात का वीडियो सामने आया है. इसमें आम शादियों की तरह कोई लग्जरी कार या अन्य कोई वाहन नहीं हैं. इसमें ट्रैक्टरों की रैली निकाली जा रही है. मामला रीवा के परिया गांव का है, जहां पटेल परिवार में 18 मई को वैवाहिक आयोजन हुआ था. इसी का ये वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है.