Barkatullah University News: कैंसिल की गई बरकतउल्ला विवि की सभी परीक्षाएं, पेपर लीक की वजह से लिया गया फैसला
Jun 02, 2023, 08:11 AM IST
Barkatullah University News: भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं आगानी 4 जून से कैंसिल कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले बीकॉम/बीबीए/BPEM की परीक्षाएं कैंसिल हुई थी. लेकिन अब पेपर लीक होने की सूचना की वजह से पीजी की भी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई है..