Barn Owl: बैतूल में मिले बार्न आउल के 5 दुर्लभ बच्चे, लोगों को नहीं हुआ यकीन, देखिए Video
शिखर नेगी Fri, 01 Dec 2023-7:22 pm,
बैतूल के रिहायशी इलाके में 5 बार्न आउल मिलने से कौतूहल मच गया. जानकारी मिलने पर वन्यजीव प्रेमी मोहिनउद्दीन द्वारा सफल रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा है. 5 नग बार्न आउल (उल्लू) के बच्चे जो कि पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है. बार्न आउल (उल्लू) को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में परिशिष्ट 1 के तहत कानूनी संरक्षण प्राप्त है. यह पक्षी निशाचर होते है. लगभग सभी छोटे स्तनधारी का शिकार कर अपना भोजन प्राप्त करते है. इनकी श्रवण क्षमता बहुत अधिक होती है बार्न आउल (उल्लू) एक दुर्लभ प्रजाति है. देखिए Video