Buffalo Fight Video: पड़वा पर हुआ भैसों के दंगल का आयोजन, देखिए वीडियो
Oct 26, 2022, 13:55 PM IST
Buffalo Fight Video: दीपावली की पड़वा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के दशहरा मैदान में भैसों के दंगल का आयोजन किया गया. धनगर समाज में पाड़ो के दंगल की परंपरा वर्षो से चली आ रही है. बता दें पशुपालक आज के दिन पशु धन को सजा धजा कर जहां मुख्य बाजार से लेकर गुजरते हैं वहीं धनगर समाज अपने पाड़ो यानी भैसों की जोर आजमाइश के लिए दंगल का आयोजन रखता है, जिसमें दो नर भैसों का आमने सामने मुकाबला होता है. दंगल को लेकर इन भैसों की विशेष तौर पर साज सज्जा की जाती है, जिसे देखने बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग यहां एकत्रित होते हैं और इस दंगल को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर आता है. आप वीडियो में देखिए कि कैसे धनगर समाज द्वारा भैसों का दंगल करवाया जा रहा है.