CM शिवराज के अंदाज में बड़वानी कलेक्टर,नोडल अधिकारी सहित सचिव को मंच से किया निलंबित
Dec 10, 2022, 23:57 PM IST
Barwani Collector Action: कानूनी साक्षरता शिविर व पेसा अधिनियम को लेकर आयोजित ग्राम सभा में बड़वानी कलेक्टर वर्मा सीएम शिवराज सिंह चौहान के अंदाज में नजर आए और उन्होंने नोडल अधिकारी सहित सचिव को मंच से निलंबित कर दिया.