मुंबई-आगरा हाईवे पर लग गया 2 किलोमीटर लंबा जाम, देखिए Video
Barwani District: बड़वानी जिले में मुंबई-आगरा हाईवे पर आज लंबा जाम लग गया. दरअसल, महाराष्ट्र से लगी सीमा पर बिजासन घाट चढ़ रहे ट्रेलर का ब्रेक पाइप फटने से ट्रेलर रिवर्स होकर बीच हाइवे पर फंस गया. हाइवे पर ट्रेलर के खराब होने से दोनों सीमाओं पर करीब दो-दो किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई और कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से ट्रेला को हटाया गया.