Barwani Video: राम नाम की प्रभात फेरी पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल, समाज को दिया संदेश
Jan 19, 2024, 14:27 PM IST
Barwani Video: बड़वानी जिले के पलसूद नगर में बीते दो सप्ताह से श्री राम प्रभातफेरी का आयोजन सकल हिंदू समाज पलसूद की ओर से किया जा रहा है. शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने भी फूल बरसा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया. इस आयोजन में समाज के सभी वर्ग बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे हैं. श्री राम फेरी का पुष्प वर्षा से स्वागत कर भोजन का आयोजन कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. आप भी देखे वीडियो.