Barwani Leopard: बड़वानी के मंदिर में नजर आया तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Jul 27, 2022, 18:44 PM IST
Barwani Nagalwadi Temple Leopard: नागलवाड़ी में स्थित शिखर धाम आस्था का बड़ा केंद्र है. नागपंचमी से पहले ही अब मंदिर सुर्खियों में आ गया, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया. जिसमें मंदिर परिसर में एक तेंदुआ घूमता नजर आ रहा था. समिति के संरक्षक दिनेश यादव से बात करते हुए उन्होंने वीडियो की पुष्टि की और कहा कि वीडियो मंदिर परिसर का है और इससे पहले भी तेंदुआ कई बार देखा जा चुका है. हालांकि यह नरभक्षी नहीं है, आज तक इसने किसी को और किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया है और न ही इससे कोई खतरा है.