आपदा में अवसर! आपसी टक्कर से खाई में गिरे ट्रक, लोगों को बस नजर आई लहसुन; देखें वीडियो
Apr 19, 2023, 15:36 PM IST
बड़वानी के बिजासन पुलिस चौकी इलाके में दो वाहन आपस में टकराकर खाई में गिर गए. इसमें से एक में गेहूं और एक में लहसुन भरी हुई थी. घटना के जानकारी के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लहसुन लूटने के लिए होड़ मचा दी. हालांकि, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को तितर-बितर हो गई. गनीमत रही घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. ट्रकों के स्टाप को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.