Barwani News: लहसुन लूट मामले में बड़ा खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार
Barwani News: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 03 मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़वानी जिले के बिजासन घाट पर इंदौर से महाराष्ट्र जा रहे लहसुन से भरे पिकअप वाहन को लूटने वाले हथियारबंद गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. बताया गया कि घटना 22 फरवरी की है. इंदौर से नासिक महाराष्ट्र लहसुन लेकर जा रहे पिकअप वाहन को बिजासन घाट पर अज्ञात बदमाशों ने वाहन पर पथराव कर रोक लिया था. उन्होंने चाकू की नोक पर ड्राइवर के हाथ-पैर बांध दिए और करीब 15 हजार रुपए नकद और लहसुन से भरी पिकअप लूट ले गए. वे गाड़ी लेकर भाग गये और ड्राइवर को छोड़कर भाग गये. इस मामले में 50 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाई गईं, जो लगातार 12 घंटे तक सर्चिंग करते हुए मुखबिर तंत्र, तकनीकी साक्ष्य और शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए बिंदुओं पर काम कर रही थीं. आरोपी जिस तूफान वाहन में लूट करने आते थे उसकी जानकारी लेने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने लूट में शामिल इस अंतरराज्यीय गिरोह के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चार आरोपी फरार हैं. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे इलाके में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा सके.