फूल-माला लेकर सड़कों पर क्यों उतर आई पुलिस? देखें वीडियो
Jun 18, 2022, 23:13 PM IST
बड़वानी में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने अनोखी पहले की. इसके तहत पुलिस के जवान अधिकारियों के साथ फूल-माला लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करन वालों को माला पहनाई. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई ने सब को चौकाय, लेकिन इसका काफी असर दिखने की संभावना भी जताई जा रही है. शहर के लोगों के ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की.