Grapes Viral Video: अंगूर से भरा वाहन पलटा लोगों ने मचाई लूट, वीडियो हुआ वायरल
Mar 26, 2023, 19:02 PM IST
Grapes Viral Video: ठीकरी थाना अंतर्गत ग्राम खुरमपुरा में एक तेज रफ्तार आईसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया आईसर वाहन अंगूर से भरा हुआ था. वाहन पलटते ही लोगों ने अंगूर लूटना शुरू कर दिए. जिसके हाथ जो लगा वह लेकर बनता चला किसी ने अंगूर के गुच्छे तो किसी ने केरेट सहीत अंगूर लूट लिए कुछ ग्रामीणों लोगों ने लूटपाट को बंद कराया वही आयशर चालक को डायाल 100 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर को बहुत गंभीर चोट नहीं आई. देखिए वीडियो.