बास्केट करने नेट पर चढ़ा प्लेयर, फिर जो हुआ उसने थाम दीं सबकी सांसें, देखें VIDEO
Jan 24, 2021, 17:56 PM IST
बास्केटबॉल मैच का एक शॉकिंग Video सामने आया है. इसमें एक खिलाड़ी बास्केट करने के दौरान नेट पर लटक जाता है. जैसे ही वह खिलाड़ी बास्केट करने के बाद नीचे उतरता है. पूरा का पूरा सेटलमेंट ही नीचे गिर जाता है. वो तो गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया और किसी को चोट नहीं आई. वीडियो को B/R Hoops ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.