Video: `बसपन का प्यार` सिंगर सहदेव का नया गाना, यहां सुनें अभी
Jul 30, 2021, 12:50 PM IST
'बसपन का प्यार' गाना वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के सहदेव की मुलाकात बॉलीवुड सिंगर बादशाह से हुई. बादशाह से मुलाकात के बाद CM भूपेश बघेल ने भी उनसे मुलाकात की. गुरुवार को सहदेव वापस सुकमा जिले स्थित अपने गांव उरमापाल पहुंचे. यहां रिश्तेदार व ग्रामीणों ने उसका भव्य स्वागत किया. पहले गाने के बाद अब सहदेव ने दूसरा गाना भी गाया, जिसका वीडियो सामने आया. यहां देखिए Video