Bastar beauty: वेब सीरीज `आर या पार` में दिखेगी बस्तर की खूबसूरती, देखें टीजर
Sep 10, 2022, 21:11 PM IST
तीन महीने पहले बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात पर हुई हॉटस्टार के वेबसीरीज 'आर या पार' की शूटिंग के बाद अब इस सीरीज का 40 सेकेंड का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. टीज़र में बस्तर के खूबसूरत चित्रकोट जलप्रपात की झलक भी शामिल है. अब इस सीरीज के आने से बस्तर की खूबसूरती को देश-दुनिया के लोग देख पाएंगे.