भारी बारिश के बाद गांव में घुसा खूंखार मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
Aug 24, 2022, 13:04 PM IST
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बड़ेपरोदा गांव से वन विभाग ने एक बड़े मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है. मगरमच्छ साढ़े 4 फीट का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में यह मगरमच्छ कई बार देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. बताया जा रहा है कि बस्तर में बारिश ज्यादा होने की वजह से नदी नाले उफान पर थे और तेज बहाव की वजह से मगरमच्छ इस क्षेत्र में आ गया था. ग्रामीण इसे देखकर काफी भयभीत भी हुए थे.