बस्तर दशहरा की शुरू हुई तैयारियां, Video में देखिए `डेरी गड़ाई` की रस्म
Bastar Dussehra: छत्तीसगढ़ में बस्तर दशहरा की शुरुआत हो गई है. जगदलपुर में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा रस्म की बेहद महत्वपूर्ण 'डेरी गड़ाई' की रस्म पूरी की गई. इस साल बस्तर दशहरा 77 दिनों तक मनाया जाएगा. डेरी गड़ाई के तहत माँ दंतेश्वरी से विशालकाय 8 चक्को वाले विजय रथ निर्माण के लिए अनुमति ली जाती है, परंपरा अनुसार बिरनपाल गांव से साल पेड़ की दो टहनियां लाई जाती हैं और रस्म को करने से पहले उन पर हल्दी का लेप लगाया जाता है, डेरी स्थापित करने के लिए 15 से 20 फीट की दूरियों पर 2 गड्ढे किए जाते हैं और इन गड्ढों में दशहरा समिति के सदस्य और पुजारी परंपरा अनुसार डेरी स्थापित करते है. इस दौरान मोंगरी मछली और अंडा देवी को चढ़ाया जाता है, डेरी गड़ाई विधान को पूरा करने के के बाद बस्तर दशहरा समिति और टेंपल कमिटी के पदाधिकारी एक दूसरे को हल्दी भी लगाते हैं, इस रस्म के बाद अब जल्द ही रथ निर्माण का काम शुरू किया जायेगा.