चूहों की मौज! मेडिकल कॉलेज में पी रहे मरीजों का ग्लूकोज,जगदलपुर का बताया जा रहा वीडियो
Jul 29, 2022, 09:03 AM IST
छत्तीसगढ़ की एक मेडिकल कॉलेज की लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मरीज बिस्तर पर लेटा हुआ है और उसे ग्लूकोज चढ़ाया गया है. तभी ग्लूकोज बोतल के स्टैंड से एक चूहा नीचे उतरता है और मरीज के नस में लगी पाइप को कुतर देता है, इसी बीच एक और चूहा नीचे उतर कर उस पाइप से बहने वाले ग्लूकोज को पीने लगता है. इस पूरी घटना को बगल के बेड पर भर्ती दूसरे मरीज के परिजनों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. बताया जा रहा है वीडियो जगदलपुर के स्व. बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज का है.