Bastar News: FIR के बाद भी नहीं माने कवासी लखमा! मिर्मिकी कर फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना
Bastar Kawasi Lakhma: पूर्व मंत्री रह चुके बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा इन दिनों जमकर नुककड़ सभा लेकर अपने लिए वोट मांग रहे है. ग्रामीण उनके प्रचार करने के अंदाज को खूब पसंद कर रहे. कवासी यह अंदाज वोटों में कितना बदलेगा यह तो रिजल्ट ही बताएगा. कवासी लखमा अपने साथ डेमो के लिए ईवीएम का मॉडल लेकर चलते है और मतदाताओं को डेमो देकर बताते है किस तरह अपने पक्ष में वोट दिया जायेगा. मगर अपने अंदाज में वे लोगो को मशीन के बिप बजने की आवाज़ से लोगों को खूब हसा रहे हैं. बता दें कि लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि मुर्गा लड़ना और चुनाव लड़ना दोनों बराबर है. साथ ही उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी को बताया झूठा.आपको बता दें कि कवासी लखमा ने इससे पहले भी कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी. उनके खिलाफ 3 एफआईआर हुई थीं.