Bastar The Naxal Story: अदा शर्मा ने बताया उन्हें कैसे लगे बस्तर के जंगल? देखिए Exclusive बातचीत
Bastar The Naxal Story: बस्तर द नक्सल स्टोरी फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस समेत पूरी स्टारकास्ट ने रायपुर में ट्रेलर को रिलीज़ किया. इस फिल्म की मुख्य कलाकार द केरला स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा है. अदा शर्मा ने ज़ी मीडिया से इस फिल्म को लेकर Exclusive बातचीत की है. जिसमें उन्होंने नक्सल हमले में 76 जवानों के शहीद होने पर बड़ी बात कही है.