Ram Bhajan Video: रामलला से जुड़ा कश्मीर, बतूल जहरा का राम भजन हो रहा वायरल
Jan 15, 2024, 16:47 PM IST
Ram Bhajan Video: जम्मू-कश्मीर के उरी की कॉलेज प्रथम वर्ष की छात्रा बतूल जहरा का भजन जमकर वायरल हो रहा है. जहरा ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जम्मू-कश्मीर को जोड़ा है. इसके लिए बतूल जहरा ने पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया. आप भी सुनिए प्यारा पहाड़ी राम भजन