Bayan Of The Day: मंच से इस केंद्रीय मंत्री ने मांगी माफी, कहा- गुस्सा हो तो मुझे गाली दे देना पर...
Aug 18, 2023, 17:18 PM IST
Bayan Of The Day: MP में चुनाव से पहले लोकल लीडरों के साथ केंद्रीय मंत्री भी अपने क्षेत्रों का दौरा करने लगे हैं. इसमें वो पुरानी गलतियों के लिए माफी भी मांग रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का आया है.