Bayan of the Day: राहुल गांधी की सजा पर रोक, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले- सोमवार से आएंगे संसद
Bayan of the Day: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी को सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी है. इस मामले में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी खुशी जाहिर की है. इस मामले में राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा-आज जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, वह ऐतिहासिक है. तमाम त्रुटियां सुप्रीम कोर्ट ने पाई, उसके चलते इस आर्डर पर स्टे किया है, स्टे से उनकी सदस्यता तुरंत बहाल होगी, मुझे लगता है वे कल से या सोमवार से लोक सभा में शामिल हो सकेंगे, दूसरी बात उनकी इस जीत से विपक्षी एकता I.N.D.I.A को भी बल मिलेगा.