जब पेड़ पर चढ़ा भालू, Video में देखिए पूरा नजारा
Bear Climbed Tree: शहडोल जिले का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भालू पेड़ पर चढ़ा दिख रहा है. वीडियो शहडोल के वन परिक्षेत्र अमझौर के डोमार गांव का है, जहां भालू पेड़ पर चढ़ा है. बताया जा रहा है कि भालू का मूवमेंट लगातार गांव में बना रहता है, जिससे पिछले कई सालों से यहां के लोग परेशान है.