अपने बच्चों को लेकर घर के किचन में घुस गया भालू, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Oct 01, 2022, 16:55 PM IST
कांकेर में इन दिनों कहीं ना कहीं भालुओं का आतंक नजर आ रहा है. भालू कहीं भी भोजन की तलाश में घरों में घुस जा रहे है. लोग आतंकित हो रहें हैं. वन विभाग कोई एक्शन नहीं ले रहा है. आज सुबह कांकेर जंगलवार कालेज में एक भालू अपने दो शावकों के साथ रसोई घर में घुस गया. प्रशिक्षण में आए जवानों ने उसे भगाने की भरसक कोशिश की. भालुओं के रसोई घर में घुसने और उसे भगाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बड़ी मुश्किल से जंगलवार कालेज से भालुओं को भगाया गया तब जवानों ने राहत की सांस ली. VIDEO