Bear In Police Station: आधी रात को थाने में आ धमका भालू! छूट गए पुलिस के पसीने; देखें वीडियो
Jan 17, 2023, 09:50 AM IST
Bear In Police Station: मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले के अंतर्गत आने वाले भालूमाड़ा थाने एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि यहां आधी रात को एक भालू आ धमकता है. सीसीटीवी फूटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक पुलिस कर्मी भालू को देख थाने की ओर भागता है. वहीं सड़क पर चल रही कार भालू को देखने के बाद बैक हो जाती है. वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है. गनीमत रही की भालू ने किसी को हानि नहीं पहुंचाया. खैर सूचना के बाद वन विभाग उसकी तलाश करने में जुट गया है.