Bear video: अपने 4 बच्चों के साथ गांव में घूम रही मादा भालू, ग्रामीणों में फैला डर
शहडोल में दो महीनों से जयसिंहनगर (शहडोल) ग्राम बनसुकली के आसपास मादा भालू अपने चार बच्चों के साथ घूम रही है. जिससे गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल है. मादा भालू अपने बच्चों के साथ आए दिन लोगों के घरों में घुस रही हैं. वहीं वन विभाग भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. आज सुबह भालुओं के झुण्ड गांव में फिर घुस आया. पूरा मामला वन परिक्षेत्र अमझोर के ग्राम बनसुकली का है. देखिए VIDEO