भालुओं ने मिलकर युवक को नोचा, घायल होकर पहुंचा हॉस्पिटल
Oct 07, 2022, 18:46 PM IST
एक किसान अपने खेत की रखवाली करने जा रहे था कि रास्ते में एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ घूम रही थी. भालू ने किसान को नोच लिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. ये घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की है.