मां-बेटी की जोड़ी का खूबसूरत डांस, Pasoori गाने पर मचाया धमाल
Aug 13, 2022, 10:35 AM IST
सोशल मीडिया पर एक मां-बेटी की जोड़ी बहुत वायरल हो रही है. दोनों मां-बेटी पसूरी गाने पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी का डांस यूजर्स को भी बहुत पसंद आ रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर niviandishanvi आईडी से शेयर किया गया है. आप भी देखिए मां बेटी की जोड़ी का यह शानदार डांस.