Marriage Viral Video: बारात में लड़कियों का `मैं शराबी` गाने पर शानदार डांस, अपने ठुमको से मचा दिया धमाल
Apr 23, 2023, 01:43 AM IST
Girls Dance in Marriage Viral Video: बारात के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़कियों ने शादी में 'मैं शराबी' गाने पर जमकर डांस किया है. आपको बता दें कि इन लड़कियों ने ढोल और डीजे पर डांस कर धमाल मचा दिया.