हरियाणवी गाने पर हरी कुर्ती में लड़की का खूबसूरत डांस! वीडियो हुआ वायरल
Haryanvi song Video: सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी लड़की का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है . वायरल वीडियो में एक हरियाणवी लड़की हरी कुर्ती में हरियाणवी गाने पर कमर मटकाकर डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लड़की के डांस स्टेप्स से और फेस एक्सप्रेशन से उसके फैन बन गए हैं.