लड़की ने हरियाणवी गाने `जलती जवानी` पर बिखेरा डांस का जलवा, यूजर्स ने की वाह-वाह!
Dec 08, 2022, 17:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की का जबरदस्त डांस तेजी से वायरल हो रहा है . वायरल वीडियो में देख सकते हैं की लड़की ग्रे कलर के स्वेट टी शर्ट के साथ बलू कलर की जीन्स में कमर मटका रही है, और गजब के फेस एक्सेप्रेशन दे रही है. वीडियो देख यूजर्स हुए फैन...