हरियाणवी सांग `DJ पे मटकुंगी` पर लड़की ने कमरतोड़ डांस, देखिए वीडियो
Mar 17, 2023, 12:40 PM IST
Hariyanvi Girl Dance: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. हरियाणवी गाने डीजे पे मटकुंगी गाने पर लड़की का शानदार डांस हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है. लड़की चुनरी प्रिंट साड़ी में छत पर डांस कर रही है. ब्यूटीफुल लड़की के डांस के वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए डांस का वीडियो...