शनिवार राति गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, वीडियो से नहीं हटेगी नजर
Jul 01, 2022, 22:22 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देसी लड़की बॉलीवुड सॉन्ग 'शनिवार राति' पर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. सबसे खास बात इस वीडियो में यह है कि लड़की लाल साड़ी में कमाल की लग रही है. उसके साथ ही यूजर्स फेस एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं आप भी देखिए वायरल डांस वीडियो...