हरे बालों में लड़की ने बिखेरा डांस का जलवा, वायरल हुआ `टीवी पर आने का सपना`
Dec 01, 2022, 16:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की हरे बालों में हरियाणवी गाने पर गजब के फेस एक्सप्रेशन देकर कमर मटकाते हुए डांस कर रही है. इस वीडियो में हरे रंग का क्रॉप टॉप और सफेद रंग की पैंट पहनकर कमर मटका रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स को लड़की के फेस एक्सप्रेशन बहुत पसंद आ रहे हैं