Beautiful Khajuraho: खूबसूरत खजुराहो का मनमोहक नजारा, वीडियो देखकर बन जाएगा घूमने का प्लान
Jan 21, 2023, 11:55 AM IST
Beautiful Khajuraho: मध्य प्रदेश टूरिजम विभाग ने खूबसूरत खजुराहो का मनमोहक वीडियो पोस्ट किया है. इसे देखकर आप भी यहां घूमने का प्लान बना लेंगे. खजुराहों विश्व धरोहर में शामिल मध्य प्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थान है. ये छतरपुर जिले में आता है. यहां जानें के लिए हवाई सेवा के साथ रेल सेवा भी है. तो देंखें खजुराहो की खूबसूरती और बना लें घूमने का प्लान..