मासूम बच्चे ने पहले गले लगाया फिर दोनों गाल पर किया KISS, तब जाकर मानी टीचर VIDEO
Sep 13, 2022, 11:33 AM IST
सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी शैतानी भरी गलती के लिए टीचर से माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन मैम है कि उसकी बात मानने का नाम नहीं ले रही. फिर बच्चा मैम के दोनों गालों पर किस करते हुए फिर गलती न दोहराने की बात कहता है. देखिए Video