बाघिन ने कर दी पर्यटकों की बल्ले-बल्ले! सतपुड़ा में दिखा मनमोहक नजारा
Nov 11, 2022, 10:25 AM IST
नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तीन नन्हें शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने बाघिन आ गई. रोड क्रास करते हुए शावकों के साथ दिखी बाघिन का वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. ये नजारा देखकर इस रोज यहां पहुंचे पर्यटकों की बल्ले-बल्ले हो गई.