Bemetara News: स्कूल में अचानक चीखने-चिल्लाने लगीं 8 छात्राएं, CG के बेमेतरा का मामला
Jan 25, 2023, 23:55 PM IST
Bemetara News: स्कूल में कक्षा के दौरान एक के बाद एक छात्राएं चीखने चिल्लाने के साथ होने लगे बेहोश. 11वीं कक्षा की 8 छात्राओं को पड़ा दौरा , 2 छात्रा की स्थिति गंभीर 108 के मदद से पहुंचाया अस्पताल. शासकीय हाई स्कूल बेमेतरा का मामला.